मतगणना पूरी होने से पहले शिवराज सिंह चौहान विजयी घोषित ! जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग लगाकर दी शुभकामनाएं मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 5, 2024 विदिशा: मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट पर नतीजों से पहले ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की जीत का दावा किया है। कार्यकर्ताओं ने एक होर्डिंग में पूर्व सीएम को विजेता घोषित कर दिया है। यह होर्डिंग कार्यकर्ताओं ने रायसेन में लगाए हैं। हालांकि रूझानों की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान अपने निकटतम प्रतिद्वदी कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा से 106932 वोटों से आगे चल रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान की होर्डिंग में प्रचण्ड जीत का दावा किया जा रहा है। बता दें कि कल भाजपा कार्यकर्ताओं ने 4 जून को शिवराज के विजय जुलूस निकालने के मैसेज भी डाले थे। यह भी पढ़ें 62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश… Jan 15, 2025 महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो… Jan 15, 2025 मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन… Jan 15, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.