मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के रामपुरा मोहल्ले में एक विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर आतंक मचाया. तलवार और लोहे की रॉड लेकर वे सभी एक घर में घुसे और वहां से एक 22 साल की युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगे. इस दौरान उन्होंने लड़की के पिता और भाई पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया.
युवती को लेकर जाते हुए देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की भीड़ को देखकर सभी बदमाश युवती को छोड़ बाइक से भाग निकले. इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बचाव में आए पिता और भाई पर भी किया हमला
घर में घुसे बदमाश जबरदस्ती युवकी को खींचकर ले जा रहे थे. वे सभी युवती को पहले तो घर से खींच कर बाहर लाए और जब उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी लड़की के पिता और भाई ने युवती को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन बदमाशों ने उनकी एक भी नहीं सुनी.
बदमाशों ने लड़की के पिता और भाई पर कई बार हथियार से हमला किया, जिससे उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, मोहल्ले में जमा हुई भीड़ को देखकर वह लोग लड़की को छोड़कर भाग निकले. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरी घटना?
यह घटना रामपुर इलाके की है, जहां एक 22 साल की युवती का रिश्ता उसके पिता ने एक परिवार के लड़के के साथ कर दिया था. इस बात से चिढ़कर कुछ बदमाश युवती के घर में घुस गए. उन्होंने पहले लड़की को घर से ही खींच कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की. उसके बाद जमकर हंगामा किया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.