तालाब की खुदाई के दौरान मिली थैली ,खोलकर देखा तो निकलीं लाखों रुपए की गड्डियां… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 30, 2024 मध्य प्रदेश के आगर जिला मुख्यालय से कुछ दूर पर मोती सागर तालाब किनारे नगर पालिका की टीम साफ सफाई का कार्य कर रही थी। तालाब के किनारे जब साफ सफाई की जा रही थी उस दौरान नगर पालिका की टीम ने झाड़ियों को हटाना शुरू किया। इस दौरान वहां पर कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने एक प्लास्टिक की थैली देखी जब थैली को झाड़ियों से बाहर निकला गया और उसे खोला गया तो उसमें पुराने नोट की 500 – 500 की 12 से 15 गड्डियां मिली हैं। यह भी पढ़ें इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 युवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वामी विवेकानंद… Jan 12, 2025 उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस… Jan 12, 2025 यह सभी नोट गल चुके हैं नगर पालिका की टीम से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर कोई यह नोट छुपाकर गया होगा। 12 से 15 गड्डियां नोट की मिली हैं जो पानी के कारण पूरी तरह से गल चुकी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने नोट जब्त कर लिए हैं। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस को भेजा गया था नोट जब्त कर लिए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.