दिल्ली में पानी किया बर्बाद तो कटेगा 2000 का चालान, निगरानी करेंगी 200 टीमें दिल्ली/NCR By Nayan Datt On May 29, 2024 भीषण गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत हो रही है. इसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पानी की बर्बादी को रोकने के लिए 200 टीमें बनाई गई हैं. सुबह होते ही ये टीमें पानी को बिना वजह बर्बाद करने वाले लोगों पर निगाह रखेंगी. पानी बर्बाद करते हुए अगर कोई पकड़ा गया तो उसका दो हजार रुपए का चालान भी काटा जाएगा. पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड के CEO को सख्त निर्देश दिए हैं. पानी बर्बाद करते हुए अगर कोई पकड़ा गया तो उस पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगेगा. आतिशी ने पानी की बर्बादी करने वालों पर कार्रवाई के लिए 200 टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं. ये टीमें पाइप से कारों की धुलाई करने वालों, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो को न देखने वालों और निर्माण या व्यावसायिक जरूरतों के लिए घरेलू जलापूर्ति का उपयोग करने वालों पर निगरानी रखेंगी. यह भी पढ़ें दिल्ली चुनाव: ‘आचार संहिता का घोर उल्लंघन…’, टूटी सड़क वाले… Jan 12, 2025 किसी को शक नहीं होना चाहिए… दिल्ली में कांग्रेस की नई घोषणा,… Jan 12, 2025 छटा कोहरा पर बादलों का ‘पहरा’…दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का… Jan 12, 2025 गुरुवार सुबह आठ बजे से इन टीमों को हर जगह तैनात कर दिया जाएगा. कंस्ट्रक्शन या कमर्शियल साइट पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काटने की कार्रवाई के लिए इन टीमों को अधिकार दिया गया है. भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाए गए हैं. इन दिनों गर्मी से बचाव के लिए लोग पानी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में पानी की बर्बादी भी ज्यादा होती है. दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां टैंकों की मदद से पानी पहुंचाया जाता है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.