शिकारी गैंग को हथियार मुहैया करवाने वाला सरगना गिरफ्तार मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 28, 2024 खंडवा। शिकारी गैंग को अवैध हथियार देने वालों को पकड़ने में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है । सोमवार को मोघट पुलिस ने शिकारी गैंग को हथियार बेचने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें MP के इन जिलों में Makar Sankranti पर अवकाश की घोषणा, स्कूल… Jan 13, 2025 कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है…… Jan 13, 2025 ऑनलाइन और ऑफलाइन ‘महाकाल भस्म आरती’ बुक करने का ये है सबसे… Jan 13, 2025 मोघट टीआइ संजय पाठक ने बताया कि आरोपित जैनुल आबेदीन बंदूकवाला पुत्र इमरान निवासी बांबे रोड चांडक चौराहा हरदा द्वारा खंडवा के अजहर बख्श को हथियार मुहैया करवाए जाते थे। उन्होंने बताया कि अजहर इसके बाद हथियारों को शिकारी गैंग को बेचता था। हमारी टीम ने इसे व इसके साथी आरोपित रियाजुद्दीन निवासी सदर बाजार इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक बंदूक 12 बोर की दो नाल , एक बंदूक 12 बोर की एक नाल और 12 बोर के 10 नग कारतूस कुल कीमत 67 हजार रुपये जब्त किए हैं। दोनों आरोपित के विरुद्ध धारा 25 (1-बी) (अ), 25(1-ए ए) आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित जैनुल काे पांच दिन का रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है । Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.