नकारा-निकम्मा-गद्दार… अशोक गहलोत बोले- पार्टी में कई अवसरवादी नेता देश By Nayan Datt On May 27, 2024 लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इशारों ही इशारों में पार्टी के अंदर और बाहर के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि कई अवसरवादी गद्दार भी पार्टी में रहते हैं. पार्टी छोड़कर गए लोग नॉन परफॉर्मिंग एसेट हैं. नाकारा, निकम्मा, गद्दार और पीठ में छुरा घोपनें वाले हैं. ये सभी शब्द आपस में भाई-बहन हैं. गहलोत ने युवा नेताओं को कहा कि आने वाला समय आपका है. आप पार्टी के लिए एसेट बनो, लायबिलिटी नहीं. यह भी पढ़ें 1186 सीसीटीवी, 12 भाषाओं में अनाउंसमेंट और वार रूम… दिव्य… Jan 12, 2025 PM मोदी कल जेड-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन, भारत के लिए… Jan 12, 2025 मैं किसी पद का दावेदार नहीं, दुष्प्रचार कर रही है AAP…… Jan 12, 2025 इस दौरान गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भूल चूके है. प्रधानमंत्री जी जिस तरह का भाषा बोलते हैं, लोगों ने उसे पसंद नहीं किया. प्रियंका गाधी ने उसका जवाब दिया. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है. यह पद देश का होता है. हम भी उसका सम्मान करते हैं. नरेंद्र मोदी ने उसे गिराने का काम किया है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.