नौतपा की शुरुआत शनिवार से हो गई है। पहले ही दिन से सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस सप्ताह कोई मौसम प्रणाली विकसित नहीं होने के कारण नौतपा भरपूर तपाएगा। राजस्थान की ओर से गर्म हवाओं का चलना शुरू होगा, जिसके कारण तीव्र लू की संभावना जताई गई है। इस पूरे सप्ताह मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। इसके कारण सूरज की तपिश और गर्म हवाएं झुलसाने का काम करेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह न तो जम्मू-कश्मीर में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है और न ही बंगाल की खाड़ी से कोई चक्रवाती घेरा बनने का कोई सिस्टम सक्रिय होगा। ऐसे में शहर के मौसम को प्रभावित करने लायक कोई मौसम प्रणाली विकसित नहीं होने के कारण गर्मी चरम पर रहेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोई जरूरी काम होने पर ही दोपहर के समय घर से निकलें। मुंह, कान और गर्दन को कपड़े से ढंकने के साथ ही खाली पेट बाहर न निकलें। बार-बार पानी जरूर पीएं, ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके।
मौसम का पूर्वानुमान
-
- 26 मई-आसमान साफ रहेगा। राजस्थान की ओर से तेज गर्म हवाएं सताएंगी। हीट वेव का अलर्ट है।
-
- 27 मई-अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज होने की संभावना है। सीवियर हीट वेव चलेगी।
-
- 28 मई-मौसम एक जैसा बना रहेगा। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रहेगा। सीवियर हीट वेव का अलर्ट है।
-
- 29 मई-इस दिन भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा। रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।
-
- 30 मई-तेज गर्मी का असर जारी रहेगा। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा। आसमान साफ रहने से तेज धूप खिलेगी।
-
- 31 मई-गर्मी हवाओं की गति थोड़ी कम रहेगी। हालांकि आसमान साफ रहने से तेज धूप खिली रहेगी, लेकिन तापमान में एक डिसे तक की गिरावट होगी।
साप्ताहिक तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
26 मई 44 31
27 मई 45 32
28 मई 45 32
29 मई 44 30
30 मई 43 31
31 मई 42 31
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.