बाल कलाकार को दिया इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगवाने का झांसा, आईडी हैक कर मांगे 200 डॉलर मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 26, 2024 ,इंदौर। धारावाहिक,फिल्मों में अभिनय कर चुकी बाल कलाकार साइबर अपराधियों का शिकार हो गई। एक हैकर ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक का झांसा देकर आईडी हैक कर ली। आरोपी द्वारा 200 डॉलर की मांग करने पर पुलिस एक्शन में आई। यह भी पढ़ें दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने… Jan 15, 2025 प्यार का दुश्मन बना बाप! बेटी को मार दी गोली, 4 दिन बाद उठने… Jan 15, 2025 छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे,… Jan 15, 2025 एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक बाल कलाकार बार्बी शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। 11 वर्षीय बार्बी के इंस्टाग्राम पर 6.5 लाख फॉलोअर्स है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक करवाने का प्रलोभन दिया और ऑथेंटिक कोड ईमेल के माध्यम से हैकर ने ले लिया। हैकर ने प्रोफाइल का यूजर नेम और पासवर्ड बदल लिया। टर्की देश के सॉफ्टवेयर से कर रहा था आईडी अपडेट शिकायत की जांच के दौरान पुलिस को पता चला हैकर टर्की देश का सॉफ्टवेयर से आईडी अपडेट कर रहा था। अपराध शाखा ने मेटा प्लेटफार्म को नोटिस भेजकर प्रोफाइल रिकवर और पासवर्ड रीसेट करवा लिया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.