दमोह। जिले के मडियादो थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में देर रात शराब के नशे एक पति द्वारा अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंकने का घटनाक्रम सामने आया है। गंभीर हालत में महिला को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियादो लाया गया जहां उपचार जारी है। वहीं घटना के बाद से पति फरार है जिसके चलते महिला और उसके तीन मासूम बच्चे अस्पताल परिसर में इलाज के दौरान भटकते देखे गए।
28 वर्षीय महिला रीनू अहिरवार ने बताया कि उसका पति रामफूल शराबी है जो आए दिन मारपीट करता है। रात में भी शराब पीकर आया और पैसे मांगने लगा। जिस पर विवाद हुआ और उसने मुझे छत से नीचे धकेल दिया।
महिला के साथ नहीं था कोई परिजन
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के दौरान महिला के साथ कोई परिजन नही था जिसके चलते 108, उपस्थित पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि महिला गंभीर रूप से घायल थी और उसके साथ तीन मासूम बच्चे भूखे और प्यासे थे जिन्हे उपस्थित आरक्षक निशांत वैष्णव, 108 के कर्मचारी और पायलट अजय राजपूत द्वारा भोजन व्यवस्था सहित आर्थिक मदद दी गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.