धधक रही धरती… राजस्थान में हीटवेव से 6 की मौत, 22 जिलों में रेड अलर्ट; जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल

राजस्थान धधक रहा है. सूरज की तपिश और गर्म हवा झुलसा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में हीटवेव से अबतक 6 मौतें हो चुकी हैं. इस बीच, आज से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है. यानी वो 9 दिन, जब सूरज धरती पर सबसे ज्यादा आग उगलता है. राजस्थान में 28 मई तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है और करीब 22 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, नौतपा के दौरान राजस्थान में फलोदी जिले का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 49 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, जैसलमेर, बाड़मेर का अधिकतम तापमान भी 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जोधपुर का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कोटा और गंगानगर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बीकानेर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस और चूरू का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर का अधिकतम तापमान आज 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

नौतपा की आज से शुरुआत

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि नौतपा की आज से शुरुआत हो गई है. आज से सूर्य प्रचंड रूप में दिखाई देगा. इस अवधि को ज्योतिष में नौतपा कहा जाता है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. आज सुबह 3 बजे कर 16 मिनट पर सूरज रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गया है, जो 2 जून की सुबह तक रहेगा. इस दौरान सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है. इसलिए सूर्य सबसे अधिक गर्म दिखाई देता

नौतपा को लेकर क्या कहता है ज्योतिष?

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के मुताबिक, सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण काल 14 दिनों का है. ज्योतिषी गणनाओं के अनुसार, इस बार नौतपा के शुरुआती 6 दिनों में गर्मी के साथ उमस भी बहुत जोरदार पड़ेगी. वहीं जब नौतपा समापन की ओर होगा, तब अंतिम तीन दिन हवाएं तेज चलेंगी. इसी के साथ कहीं-कहीं बारिश के भी आसार हैं. नौतपा में जितनी गर्मी बढ़ेगी उतनी ही अच्छी बरसात होगी.

नौतपा पर क्या है वैज्ञानिक दृष्टिकोण?

नौतपा को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण है कि इस दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं, जिसके चलते पृथ्वी पर तापमान काफी बढ़ जाता है. नौतपा के दौरान अधिक गर्मी के चलते मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है और समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं और इससे अच्छी बरसात होती है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर बात की जाए तो नौतपा बेहद जरूरी है.

जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 25-27 मई तक केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की संभावना है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 26 मई को मिजोरम,त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर में वर्षा होने का अनुमान है. 27 और 28 मई को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भारी वर्षा की संभावना है. 25-28 तारीख के दौरान दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 26-28 तारीख के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश लू की चपेट में रह सकता है. वहीं, बिहार के कुछ जिलों में 25 और 26 मई को बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कंगना रनौत ने बनाई इंदिरा गांधी की बायोपिक लेकिन नाम रखा- ‘इमरजेंसी’, ऐसा क्यों? बारीकी से समझिए     |     6 मिनट में 12 करोड़ की लूट…भागते वक्त कैसे पुलिस को दिया चकमा? कर्नाटक बैंक लूटकांड की कहानी     |     चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में ‘गंदा खेल’, कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और महिला टीचर कर रहे थे अश्लील हरकत; कार्रवाई की लटकी तलवार     |     और पावरफुल हुए तेजस्वी यादव, RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिले ये अधिकार     |     सरकारी नौकरी छोड़ी, फिर बने गांव के प्रधान… अब दिल्ली से पहुंचा गणतंत्र दिवस की परेड का न्योता     |     बिहार: मोदी जी पहले संविधान बदलने की बात करते थे लेकिन जनता ने… PM पर राहुल गांधी का हमला     |     महाकुंभ का विशेष आकर्षण हैं जंगम जोगी, सिर्फ साधुओं से लेते हैं भिक्षा     |     फांसी या उम्रकैद! RG Kar मामले में इन धाराओं में दोषी सजय रॉय को क्या मिलेगी सजा?     |     रुद्राक्ष की माला पहनकर क्या मैं यह काम करूंगा? RG Kar कांड में दोषी करार देने पर बोला संजय रॉय, जानें कोर्ट रूम में क्या-क्या हुआ     |     सैफ अली खान अटैक मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें