भेड़ाघाट के पंचवटी घाट पर नाविकों ने पर्यटकों को पीटा, नर्मदा में डुबाेने का प्रयास मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 25, 2024 जबलपुर। भेड़ाघाट के पचवंटी घाट पर पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना हुई। युवक कटंगी से नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे उसी दौरान किसी बात को लेकर युवकों के साथ नाव का ठेका लेने वालों ने मारपीट की। पीड़ित युवकों ने कहा कि ठेकेदार के अलावा वहां के स्थानीय नाविक भी इस मारपीट में शामिल थे। भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने मामले की जांच करने का भरोसा दिया है। यह भी पढ़ें MP के इन जिलों में Makar Sankranti पर अवकाश की घोषणा, स्कूल… Jan 13, 2025 कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है…… Jan 13, 2025 ऑनलाइन और ऑफलाइन ‘महाकाल भस्म आरती’ बुक करने का ये है सबसे… Jan 13, 2025 लक्ष्मण पटेल और कुछ लोग भंडारा कर रहे थे युवकों ने बताया कि नाविक उन्हें नर्मदा में डुबाेने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान युवकों ने बीच बचाव किया। मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भेड़ाघाट पंचवटी घाट में नौका विहार के पास कटंगी साज पानी गांव से पहुंचे लक्ष्मण पटेल और कुछ लोग भंडारा कर रहे थे। कुछ लोग घाट पर नहा रहे थे तभी नविकों से उनका विवाद हो गया। नाविकों ने भेड़ाघाट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें नाविक सुभाष भूमिया पर 294 324 323 50634 धारा अंतर्गत मामला कायम कर लिया मामला है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.