महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे हादसे में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी तक नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता का दावा था कि हादसे वाले दिन बेटा नहीं, बल्कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. लेकिन अब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने उस पर झूठे बयान दर्ज करवाने के लिए दबाव डाला था.
ड्राइवर ने सुरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट की गई, बंधक बनाया गया और पुलिस के सामने झूठे बयान दर्ज करवाने के लिए जोर डाला गया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सुबह 3 बजे सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया. हालांकि, इससे पहले खुद ड्राइवर ने पुलिस के सामने ये बयान दिया था कि हादसे वाले दिन पोर्शे कार को वही चला रहा था.
पब के सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस कोजी बार में नाबालिग शराब पी रहा था, उस पब के सीसीटीवी फुटेज से भी छेड़छाड़ की गई है. यानी कि सीसीटीवी फुटेज की टेंपरिंग की गई है. आरोपी ने ही डिजिटल पेमेंट की थी और कुल 48 हजार रुपए खर्च किए थे. वहीं, येरवडा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी नाबालिग को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया था. उसे खाने को पिज्जा और बर्गर दिए गए थे.इसलिए पुलिस स्टेशन के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया गया है.
पोर्शे कार का रजिस्ट्रेशन रद्द
जिस पोर्शे कार से नाबालिग ने दो लोगों को कुचला था, उसका रजिस्ट्रेशन आरटीओ ने 12 महीने के लिए रद्द कर दिया है. इससे पहले नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता विशाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि हादसे के बाद विशाल फरार हो गया था. वह पुलिस को चकमा देने के लिए अपना लोकेशन बदलता रहा.वह पुणे के फार्महाउस से कोल्हापुर गया, फिर वहां से मुंबई आ गया.
क्या है पूरा मामला?
18 मई, 2024 को पुणे के कल्याणपुरी में एक हादसा हुआ. 17 साल के नाबालिग ने पोर्शे कार से 2 लोगों को कुचल दिया. दोनों इंजीनियर थे. मृतकों के नाम अश्विनी और अनीश हैं. ऐसे आरोप लगे कि नाबालिग आरोपी ने शराब पी रखी थी और नशे में कार को चला रहा था. हालांकि, कोर्ट से उसे 15 घंटे के अंदर जमानत मिल गई. इसको लेकर मृतकों के घरवालों ने सवाल उठाए कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं कम लगाईं, केस को हल्का किया. यहीं वजह रहा कि कोर्ट से आरोपी को जल्दी जमानत मिल गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.