मध्य प्रदेश के सीधी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपियों ने आवाज बदलने वाली एप का इस्तेमाल कर छात्राओं से बात कर मिलने बुलाया और फिर उनके साथ रेप किया. आरोपी कॉलेज टीचर बनकर महिला की आवाज में छात्रों से बात करके स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज के नाम पर बुलाते थे. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जहां आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने गुनाह कबूल लिए हैं.
इस मामले की सभी पीड़ित छात्राएं एसटी कैटेगिरी की है. आरोपी उन कॉलेज को निशाना बनाते थे, जहां स्कॉलरशिप मिलती है. एक पीड़िता ने जब पुलिस से शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर मुख्य आरोपी को पकड़ा. पुलिस की जांच में पता चला कि मामले में दो लोग और भी शामिल हैं.
हुए तीनों अरेस्ट
पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजेश प्रजापति (उम्र 30 साल) उसके साथी राहुल प्रजापति और संदीप प्रजापति को पकड़ा है. ब्रजेश की दो शादियां हुईं हैं. उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था. दूसरी पत्नी से उसे एक बच्ची है. आरोपी पेशे से मजदूर है. उसने यूट्यूब पर आवाज बदलने वाली एप की जानकारी ली और एप मोबाइल पर इंस्टॉल किया. इसके बाद से उसने छात्राओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
पूछताछ जारी
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने अभी तक 7 छात्राओं से रेप की बात कबूली है. इनमें से 4 छात्राओं ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस की माने तो पीड़ताओं की संख्या और ज्यादा हो सकती है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ऐसे फंसाते थे छात्राओं को
आरोपी एप के जरिए कॉलेज टीचर बनकर महिला की आवाज में बात करते थे और स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज मंगवाने के नाम पर सुनसान जगह बुलाते थे. उन्हें शक न हो पाए इसके लिए छात्रों को पहले ही बता दिया जाता कि उन्हें तय जगह पर लेने के लिए एक लड़का बाइक से आएगा, जो कि उन्हें टीचर के पास पहुंचा देगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.