घर की छतें उड़ीं, दुकान के शटर उखड़े, दीवारों में आई दरार… बॉयलर ब्लास्ट से दहल उठा डोंबिवली

महाराष्ट्र का डोंबिवली गुरुवार दोपहर एक हादसे से दहल उठा. एम्बर केमिकल कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट हो गया. हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 48 मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, वो विचलित कर देने वाली थीं. बॉयलर ब्लास्ट तो कंपनी के अंदर हुआ, लेकिन इसका खामियाजा आसपास मौजूद घरों-दुकानों को भी उठाना पड़ा. ब्लास्ट से कई घरों की छतें उड़ गईं, दुकान के शटर उखड़ गए, दीवारों में दरारें आ गईं. यही नहीं शीशे तक टूटकर गिर पड़े. यह सब नजारा देख एक पल को तो लोग सहम गए. लोगों को लगा कि जैसे भूंकप आया हो.

डोंबिवली के MIDC फेज-2 स्थित एम्बर केमिकल कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. बॉयलर ब्लास्ट दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. एक बाद एक हुए चार धमाके से आसपास के लोग सकते में आ गए. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि दो किलोमीटर तक का इलाका हिल गया. कंपनी के आसपास मौजूद इमारतें, घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में 48 लोग घायल हुए हैं. वहीं आठ लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. मृतकों में सभी के सभी कंपनी में काम करने वाले मजदूर हैं. वहीं घायलों में कुछ कंपनी के मजदूर तो कुछ स्थानीय लोग हैं.

कंपनी में ब्लास्ट के बाद आसपास की इमारतों, घरों और दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा. घरों की छतें उड़ गईं. वहीं इमारतों के शीशे टूटकर बिखर गए, जबकि दुकानों के शटर उखड़ गए. दरअसल, ज्यादातर घरों की छतें सीमेंटेड शीट्स की थीं. इस वजह से ब्लास्ट के दौरान सीमेंटेड शीट्स छतों से उखड़कर हवा में उड़ गईं. जगह-जगह उनका मलबा बिखरा पड़ा है. विस्फोट के बाद डोंबिवली के अस्पताल के गेट का शीशा टूट गया. यह बच्चों का अस्पताल था. गनीमत रही कि उस समय गेट पर कोई था नहीं, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.

3 कंपनियां जलकर खाक हो गईं

डोंबिवली में हुई इस घटना से MIDC की तीन कंपनियां जलकर खाक हो गई हैं. जिस एम्बर केमिकल कंपनी में धमाका हुआ, ये कंपनी भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वहीं इस कंपनी के आसपास की ओमेगा केमिकल और केजी केमिकल कंपनियां भी जलकर खाक हो गई हैं. मौके पर 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. अभी आग को काबू में नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने के साथ-साथ अंदर फंसे लोगों की तलाश भी की जा रही, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है.

CM शिंदे ने हादसे की जांच के निर्देश दिए

हादसे को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘X’ पर ट्वीट कर लिखा कि, “डोंबिवली MIDC डिवीजन में एम्बर केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. जिलाधिकारी को घटना की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है. मौके पर फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. फिलहाल बचाव कार्य को प्राथमिकता दी गई है और उसके बाद इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.”

वहीं हादसे को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि ब्लास्ट के बाद कंपनी में लगी आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ-साथ NDRF की टीम और अन्य सभी रेस्क्यू एजेंसी भी यहां पहुंची हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     मणिपुर: म्यांमार से हो रही हथियारों की तस्करी… मैतेई समुदाय ने केंद्र से की NRC लागू करने की मांग     |     घुसपैठ को लेकर RPF भी अलर्ट, पिछले 4 सालों में 900 से अधिक बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े     |     आम आदमी पार्टी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्रियों का नाम शामिल     |     उत्तराखंड में UCC मैनुअल को भी धामी कैबिनेट से मंजूरी, CM बोले- जल्द जारी करेंगे तारीख     |     एक गांव के 5 लोगों की मौत, जहरीली शराब या फिर कुछ और… क्या है वजह?     |     पांच पुलिस अफसरों पर चलेगा केस..बदलापुर एनकाउंटर पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला     |     खाने के लाले, छप्पर का घर, सब्जी बेचते हैं पिता… खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली मोनिका की कहानी     |     इधर इजराइल और हमास के बीच हुई शांति, उधर भारत के पड़ोस में छिड़ गई जंग!     |     खूनी, खिचड़ी और बर्फानी… कितनी तरह के होते हैं नागा साधु, स्वभाव में इतना अंतर     |     दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें