कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा, दो मजदूरों की ऊंचाई से गिरकर हुई दर्दनाक मौत… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 23, 2024 सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में NCL के दुद्धीचुआ कोयला खदान की CHP में बड़ा हादसा हुआ है। आपको बता दें की दो मजदूरों की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दोनों बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गए। यह घटना जयंत चौकी थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी। यह भी पढ़ें 62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश… Jan 15, 2025 महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो… Jan 15, 2025 मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन… Jan 15, 2025 घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि NCL प्रबंधन की यह लापरवाही के कारण दो श्रमिक की मौत हुई है। दोनों काम कर रहे थे और उनके पास सेफ्टी बेल्ट भी नहीं थे, अभी इस मामले में किसी प्रशासनिक अधिकारी या कंपनी के जिम्मेदार का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.