आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया है कि जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही रही है. उन्होंने कहा है कि कई लोगों ने सर्वे किया और उसके फाइंडिंग आने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. इंडिया गठबंधन देश को साफ-सुथरी और स्थिर सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल अमित शाह जी दिल्ली आए थे और उन्होंने देश के लोगों व जनता को गाली दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. मैं पूछता हूं कि दिल्ली में 62 सीट देने वाले, पंजाब में 92 सीटें देने वाले, गुजरात में 5 सीट देने वाले और गोवा में 2 सीट देने वाले सभी लोग पाकिस्तानी हैं?’
दिल्ली सीएम ने कहा, ‘अमित शाह जी आपको प्रधानमंत्री जी ने अपना वारिस चुना है. अभी तो आप प्रधानमंत्री बने भी नहीं हैं और बनेंगे भी नहीं. कल योगी जी भी दिल्ली आए और उन्होंने मुझे गालियां दीं, जबकि आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में ही हैं. आपको यूपी से हटाने के लिए तैयारी चल रही है. मुझे गालियां देने से कोई फायदा नहीं है. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करिए.’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.