जबलपुर में बीच बाजार में तीन दुकानों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 19, 2024 जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गांधीपुरा इलाके में बीच बाजार में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आपको बता दें कि यह आग पीछे के घरों तक भी पहुंच गई है, सूचना पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस जगह पर यह आग लगी है वह व्यस्ततम इलाका है। बता दें कि रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। यह भी पढ़ें बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 12, 2025 खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर… Jan 12, 2025 फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना पर तीन गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थीं। जिसके बाद एक के बाद एक दमकल की और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। यह आग दुकानों के पीछे तीन घरों तक भी पहुंच गई है। जिन दुकानों में आग लगी है वह अलग-अलग बिल्डिंग में हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.