दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना इंदिरापुरम के अंहिसा खंड-2 के अरिहंत हार्मनी सोसाइटी की है. आग इतनी भीषण थी कि धुएं के काले गुबार आसमान में उड़ते हुए दिखाए दिए. आग की लपटें दूर-दूर तक जा रही थीं. आग शनिवार दोपहर तीन बजे लगी है. हादसे की जानकारी होते ही सोसाइटी के सभी लोग अपने-अपने फ्लैटों से निकल कर बाहर आ गए.
आग लगने का कारण सोसाइटी में रखें जनरेटर में ब्लास्ट को बताया जा रहा है. पहले जनरेटर में धुआं उठा. इसके बाद आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. इसके बाद अरिहंत हार्मनी सोसाइटी के चार फ्लेटों में भी आग लग गई. यह आग आग इतनी भीषण थी कि दूसरी सोसाइटी के ट्रांसफार्मर तक उसकी चपेट में आ गए.
आग लगने से घर के अंदर का सामान जला
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद सोसाइटी में लगी आग पर काबू पा लिया गया. आग की घटना से काफी नुकसान हुआ है, जिन फ्लैटों में आग लगी है. उन घरों का सामान जल गया है. सोसाइटी की दीवारें धुएं के कारण काली पड़ गई हैं.
चलती कार में लगी आग
शनिवार को ही गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है. चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर महिंद्रा कार आग के गोले में तब्दील हो गई. किसी तरह कार में सवार लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. जलती कार को देखते हुए हापड़ रोड में ट्रैफिक जाम हो गया. वाहन सवार लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इसके बाद हापुड़ रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो सका.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.