इंदौर। आजाद नगर में हुई युवक की हत्या में मार्बल कारोबारी आरिफ खिलजी का हाथ सामने आया है। आरिफ ने सुपारी देकर हत्या करवाई है। साजिश में शामिल दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों मृतक मोईन के दोस्त हैं जो 700 रुपये लेकर मोईन को गली तक ले गए थे।
20 वर्षीय मोईन पुत्र रफीक खान की रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्वजन ने आरोप लगाया कि हत्या में आरिफ खिलजी (स्नेहलतागंज), नाहिद जाटू (खजराना), युसूफ अंसारी (बड़वाली चौकी) व वसीम चौहान (स्नेहलतागंज) शामिल हैं। सोमवार सुबह पुलिस ने मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर मोईन के दोस्त अहमद व इलियास को आजाद नगर से पकड़ लिया।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि हत्या आरिफ खिलजी ने करवाई है। आरिफ ने दो शूटर बुलाए थे जो गोली मारकर भाग गए। अहमद और इलियास का काम मोईन को घर से बुलाकर नूरानी मस्जिद तक लाना था। इस काम के बदले उन्हें 700-700 रुपये मिले थे। पुलिस के मुताबिक आरिफ घर पर ताला लगाकर भाग गया है। गोली मारने वाले शूटर की अभी तक पहचान नहीं हुई है। नौ महीने पूर्व बेटी भागी,
संपत्ति मांगने पर बिगड़ी बात
आरिफ की बेटी अलीशा ने पिछले वर्ष अगस्त में घर से भागकर मोईन के बड़े भाई मुबस्सर से प्रेम विवाह कर लिया था। अलीशा द्वारा संपत्ति में हिस्सा मांगने पर बात बिगड़ी थी। आरिफ आर्थिक रूप से संपन्न है और मुबस्सर की स्थिति ठीक नहीं है। आरिफ चाहता था कि अलीशा मुबस्सर को छोड़कर घर आ जाए। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक, अभी तक की पूछताछ में कान्ट्रेक्ट किलिंग की बात सामने आई है। आरिफ के पकड़े जाने के बाद ही शूटर के बारे में जानकारी मिलेगी।
वैन चालक की हत्या में मुख्य आरोपी फरार
कैश वैन चालक रिंकू उर्फ विजय की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी विजय नाथ उर्फ काल भैरव उर्फ राम बच्चा की तलाश जारी है। दो साथी यश और मयंक को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। हुकुमचंद कॉलोनी (मल्हारगंज थाना क्षेत्र) निवासी रिंकू की शनिवार रात आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमले में रिंकू का साथी हेमंत भी घायल हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.