इंदौर: इंदौर में लोकसभा चुनाव के अंतिम और चौथे चरण का मतदान जारी है। लोग सुबह से ही लंबी कतारों में मतदान केंद्रों पर नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शहर की 32 साल की गुरदीप कौर वासु जो न बोल सकती है न सुन और न देख सकतीं है ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद उनके चेहरे पर उमड़ी खुशी साफ पढ़ी जा सकती थी। शहर के 25.27 लाख मतदाताओं में से सबसे अलग गुरदीप ने अपने जीवन में दूसरी बार मतदान किया।
मतदान केंद्र पर गुरदीप के साथ उनकी मां मनजीत कौर वासु भी पहुंची। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने वैशाली नगर के एक मतदान केंद्र में वोट डाला और इसमें मदद के लिए वह उनके साथ गई थीं। उन्होंने बताया, ‘‘गुरदीप सोमवार सुबह से बहुत खुश थी कि उसे वोट डालने जाना है। मतदान के बाद उसकी खुशी दूनी हो गई।”
मनजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी ने इससे पहले विधानसभा चुनाव 2023 में अपने जीवन का पहला वोट डाला था। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में गुरदीप का नाम पिछले साल ही दर्ज कराया गया था। गुरदीप पिछले साल मई में तब भी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आयोजित 10वीं की परीक्षा स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण की थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.