उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नूडल्स खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार पड़ गए. इलाज के दौरान 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई. फूड प्वाइजनिंग के कारण पूरा परिवार बीमार पड़ गया. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया है. खाद्य विभाग ने कहा कि मुहल्ले के और भी लोगों ने नूडल्स खाए हैं. उनको कई दिक्कत नहीं हुई है. साथ ही कहा कि इन लोगों की तबीयत कुछ और खाने से बिगड़ी होगी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूरनपुर तहसील के राहुल नगर चंदिया हजारा गांव में गुरुवार रात नूडल्स और चावल खाने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य बीमार पड़ गए. इसके बाद परिवार को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. ठीक होने के बाद वह घर लौट आए. उसी रात उन्हें फिर से बेचैनी होने लगी.
12 वर्षीय रोहन की हुई मौत
परिवार का ही 12 वर्षीय रोहन दर्द की वजह से पानी पीकर बिस्तर पर लेट गया. उलझन होने के कुछ देर बाद 12 वर्षीय रोहन की मौत हो गई. यह देख परिजनों में कोहराम मच गया. सभी को इलाज के लिए एबुलेंस से पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया.
बरेली जिला अस्पताल में भी किया गया रेफर
अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कुछ खाने के बाद 12 साल के रोहन की तबीयत बिगड़ गई. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के डॉक्टर राशिद ने बताया कि शनिवार को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद पांच लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. दूसरे बेटे विवेक की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. चार अन्य की हालत स्थिर है.
खाद्य विभाग ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले पर खाद्य विभाग के अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि जांच की गई है. उसमें पता चला कि परिवार ने एक जनरल स्टोर से नूडल्स का एक विशेष ब्रांड खरीद कर खाया था. कुछ अन्य लोगों ने भी उसी ब्रांड के नूडल्स खरीदे थे, लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है. शशांक त्रिपाठी ने कहा कि संभावना है कि नूडल्स के अलावा कुछ और खाने के कारण वह बीमार हुए हैं. उन्होंने पूरनपुर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को अपने निष्कर्षों के बारे में बताया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अभी तक इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.