दिल्ली एनसीआर में सोमवार दोपहर को अचानक से मौसम में बदलाव आ गया. मौसम में आए बदलाव से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद और बुलंदशहर में हल्के काले बादल छाए दिखाई दिए. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चली. मौसम के बदले मिजाज से थोड़े ही समय के लिए लेकिन, लोगों को भीषण गर्मी से राहत की सांस मिली.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के अलावा आंधी और बारिश वाला मौसम नूंह, पलवल और होडल में छाया रहा. स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन विभाग के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. उनके मुताबिक दिल्ली में 14 मई से फिर से शुष्क मौसम हो जाएगा. वहीं मौसम विभाग ने भी नोएडा और गाजियाबाद के लिए सोमवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था.
देश में सोमवार को 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है, जहां पर मौसम विभाग ने सामान्य से कम तापमान रहने के आसार जताए हैं. हालांकि कई जगहों पर भीषण गर्मी से भी लोग परेशान रहेंगे. आईएमडी के मुताबिक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ तेज रफ्तार हवाओं और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर कई जिलों में आज बारिश और आंधी का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा से लेकर मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, बलिया, बनारस जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. वहीं मध्य प्रदेश में इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा जिलों में भी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में कुछ जगहों पर बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.