दंपति ने मासूम समेत तीन नाबालिगों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा, माता-पिता की तलाश में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक दंपती ने कथित तौर पर अपने एक नवजात शिशु समेत तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ दिया और मौके से चली गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस थाना प्रभारी संजय आर्य ने बताया कि छह और सात साल की उम्र की दो लड़कियां और करीब दो महीने का लड़का शुक्रवार रात रेलवे स्टेशन के ‘बुकिंग काउंटर’ के पास लावारिस पाए गए। उन्होंने बताया कि लड़का जलने से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि लड़के को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दोनों लड़कियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की मदद से आश्रय गृह भेज दिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पिछले दो-तीन दिनों में अपने माता-पिता के साथ अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा की, जो उन्हें सोते समय छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चियों ने यह भी बताया कि वे धौलपुर (राजस्थान) से यहां आई थी। अधिकारी ने कहा कुछ ऑटो-रिक्शा चालकों ने पुष्टि की कि जब बच्चे यहां आए तो वे अपने माता-पिता के साथ थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और बच्चों के माता-पिता की तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.