छतरपुर जिले के थाना गोयरा पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले मामले में आरोपी जीजा-साले सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने में इस्तेमाल सब्बल (लोहे की रॉड) भी जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
●यह है पूरा मामला..
जानकारी के मुताबिक, 7 मई 2024 को छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा ग्राम गोयरा में पहाड़ी में एक युवती के मृत शरीर होने की सूचना प्राप्त हुई। घटना और मामले की जानकारी लगने पर सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया था। जहां SP ने टीम गठित कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियों की गिरफ्तारी को निर्देशित किया था। जिसमें थाना गोयरा, थाना सरवई, थाना लवकुश नगर, थाना हिनोता, एफएसएल टीम सहित तकनीकी टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए।
● मौके से यह जब्त हुई ये सामग्री…
पुलिस ने घटनास्थल से मृतिका का मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री बरामद की। मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एकत्रित साक्ष्य एवं मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर थाना गोयरा में दुष्कर्म एवं हत्या की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई।
●DIG ने किया था इनाम घोषित…
मामले में पुलिस DIG (महानिरीक्षक) छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार द्वारा भी मामले और घटना को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी।
वहीं ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) विक्रम सिंह एवं SDOP लवकुश नगर नवीन दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एकत्रित भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार उक्त संदेहियो को हिरासत में लिया गया था।
●यह हैं आरोपी…
(1)- राहुल शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुधौरा थाना लवकुशनगर हाल ग्राम गोयरा मुख्य आरोपी है। सह आरोपी राहुल शुक्ला नि. गोयरा का जीजा है जो ससुराल गोयरा मे रहता है।
(2)- राहुल शुक्ला उर्फ छोटू पिता स्व. अनन्दी शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोयरा।
(3)- विधि विरुद्ध किशोर उम्र 17 वर्ष अभियुक्त राहुल शुक्ला निवासी गोयरा का मौसेरा भाई है।
●इस तरह दिया घटना को अंजाम.
मामले में उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में कुकृत्य करना स्वीकार किया गया, अभियुक्तों द्वारा युवती को पहाड़ी के पास देखकर बकरियां वाले घर में जबरदस्ती लाकर गलत काम किया गया। विरोध करने एवं चिल्लाने पर सर पकड़कर दीवाल में पटका गया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के पश्चात शव को पहाड़ियों में झाड़ी के पास छोड़ आए। फिर सब्बल से दीवाल में लगे खून के दाग को मिटाया। अपराध करने के बाद ग्राम गुधौरा थाना लवकुशनगर भाग गए। दीवाल में खून के निशान मिटाने व अन्य साक्ष्य मिटाने में प्रयुक्त सब्बल जप्त किया गया।
●गिरफ्तार कर भेजा जेल..
उक्त विधि विरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय पेश कर बाल सुधार ग्रह एवं मुख्य आरोपी जीजा सहित सह आरोपी साले को जेल दाखिल किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.