रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के पास सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश किरार महाकाल दर्शन कर विदिशा वापस जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से कार ने डंपर में टक्कर मार दी।
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के लिए जिला अस्पताल उनको लाया गया यहां पर उनकी मौत हो गई। यह हादसा रायसेन से कुछ आगे सांची रोड़ पर ग्राम खानपुरा के पास हुआ, घटना शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे की है।
यहां पर पीछे से ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस और भाजपा नेता के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उनको अस्पताल पहुंचाया यहां पर जयप्रकाश किरार की मौत हो गई आपको बता दें कि जयप्रकाश 2 साल पहले तक रायसेन बीजेपी के जिला अध्यक्ष थे। जयप्रकाश किरार की पहचान मिलनसार और साफ स्वच्छ छवि के नेता के रूप में थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.