सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं. आजकल ऐसी ही एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. आप सब्जियां खरीदने तो जाते ही होंगे, पर जरा सोचिए कि आप मार्केट गए और सब्जी की दुकान के ठीक बगल में आपको किसी महिला की गुस्से वाली तस्वीर दिखे तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? जाहिर है आप पहले तो उस तस्वीर को देख कर चौंक जाएंगे और फिर शायद आपकी हंसी भी छूट जाए.
देखिए वायरल तस्वीर
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Niharika__rao नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज बाहर निकली’. पोस्ट को अब तक 97 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
वहीं, लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने पूछा है कि क्या इस तस्वीर के पीछे कोई कहानी है, जिस पर एक यूजर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कोई कहानी नहीं है, यह बुरी नजर से बचने के लिए है. यह तस्वीर ट्रेंड बन गई है और कई अन्य दुकानों में भी लगाई गई है’. इसी तरह एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘ये तस्वीर देखने के बाद मुझे बुरे-बुरे सपने आएंगे’, तो एक ने लिखा है कि ‘इस महिला को डॉक्टर से मिलने और अपने थायराइड हार्मोन लेवल की जांच कराने की जरूरत है’.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.