उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिनदहाड़े बीच बाजार में कुछ दबंगों ने एक युवक को 12 बार चाकू घोंपकर घायल कर दिया. फिर वहां से फरार हो गए. घायल युवक को तुंरत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चाकूबाजी के घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के भदेवा की है. यहां 25 साल से जैद अंसारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले. उधर, घायल जैद मदद के लिए चीखता रहा. आस-पास के लोगों ने उसकी मदद की. उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. उसमें आरोपी, जैद को बेरहमी से चाकू मारते दिखे हैं. हालांकि, अभी पता नहीं चल पाया है कि बदमाश कौन हैं और क्यों उन्होंने जैद को मार डाला. पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है. हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
ससुराल आया था जैद अंसारी
वहीं, घटना की सूचना जैद के परिवार को भी दे दी गई. जिसके बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने बताया कि जैद अपने ससुराल आया था. यहीं पर उसका पुश्तैनी मकान भी है. वह ससुराल से बाजार जाने की बात कहकर निकला था. तभी बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा
इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है. शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. युवक के सीने और पीठ पर 12 वार किए गए हैं. मामले में परिवार वालों के भी बयान लिये जा रहे हैं. साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जो उस वक्त वहां मौजूद थे जब यह घटना घटी. जैद के मोबाइल को भी जांच के लिए भिजवा दिया गया है. उसकी कॉल डिटेल को खंगाला जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.