आज से आठ मई तक बंद रहेगा पनागर-पड़रिया मार्ग, यह है विकल्प मार्ग मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 3, 2024 जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के जबलपुर मंडल में आने वाले देवरी स्टेशनों के बीच ओएचई का काम किया जाना है। इस वजह से पनागर से पड़रिया पहुंच मार्ग पर समपार फाटक भरदा फाटक अप एवं डाउन रोड को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। यह फाटक आज से आठ मई तक बंद रहेा। इस वजह से सड़क यातायात पूरी तरह बंद किया गया है। रेल ने वाहनों के आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था समपार फाटक क्र. 324 छत्तरपुर फाटक एवं 320 इमलिया की पुलिया से की है। यह भी पढ़ें स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स का गोरख धंधा, 4 युवती… Jan 16, 2025 प्रदेश में तीसरी बार गिरेगा मावठा.. इन हिस्सों में अगले दो… Jan 16, 2025 महाकुंभ में उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई रेलवे की चिंता…अब एक ट्रेन… Jan 16, 2025 विद्युत लाइन जोड़ने का काम पूरा हो सका जबलपुर से इटारसी के बीच आने वाले सालीचौका रेलवे स्टेशन के पास विद्युत लाइन टूट गई, जिससे जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहिए जाम हो गई। इसकी जानकारी लगते ही जबलपुर रेलवे स्टेशन से आपरेटिंग और ओएचई विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। शाम साढ़े छह बजे सुधार कार्य शुरू भी हो गया, लेकिन रेलवे के मुताबिक देर रात विद्युत लाइन जोड़ने का काम पूरा हो सका। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.