कटनी के खिरहनी ओवर ब्रिज पर चलती कार में अचानक लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 3, 2024 कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चलती कार में अचानक आग लग गई आपको बता दें कि घटना कटनी जिले के खिरहनी ओवर ब्रिज पर हुई। यहां पर कार में अचानक आग लगने से कार में सवार पांच लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। यह भी पढ़ें अनूपपुर में पुरानी रंजिश को लेकर चले चाकू, युवक पर ताबड़तोड़… Jan 13, 2025 इंदौर के गोपाल मंदिर को शादी के लिए किराए पर… Jan 13, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 13, 2025 यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। कार में आग लगने से ब्रिज के ऊपर लंबा जाम लग गया था। मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद कार को जेसीबी मशीन की मदद से किनारे किया गया फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कार में अचानक किन कारणों के चलते आग लगी थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.