साइबर ठगों के हौसले बुलंद, NEFT और ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर उड़ाए लाखों रुपये के जेवर

इटारसी। साइबर फ्रॉड और आनलाइन ठगी के इस दौर में आए दिन ठगबाज गिरोह लोगों को विभिन्न माध्यमों से धोखाधड़ी कर चूना लगा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में 29 अप्रैल को एक ही दिन में दो ठगबाज युवकों ने इटारसी और नर्मदापुरम के दो बड़े सराफा कारोबारियों के यहां से सोने के महंगे जेवर ग्राहक बनकर खरीदे गए, इस खरीदी के भुगतान के नाम पर फर्जी एनईएफटी एवं कोटक महिन्द्रा से ऑनलाइन पेमेंट का जाली मैसेज दिखाकर कारोबारियों को चूना लगाया गया।

घटना की जानकारी होने के बाद अब दोनों व्यापारियों ने पुलिस की मदद ली है, पुलिस खुफिया कैमरों में मिले फुटेज के आधार पर इनकी तलाश में जुटी हुई है। सराफा कारोबारियों के साथ हुई इन घटनाओं से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।

जानकारी के अनुसार नीले रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर 29 अप्रैल की शाम करीब 6.15 बजे 2 युवक ग्राहक बनकर नर्मदापुरम के सांवरिया ज्वेलर्स शॉप पर आए थे। दोनों युवकों ने दुकानदार को सोने की अंगूठी और एक चैन पसंद की। दुकानदार से दोनों का बिल बनाने को कहा, दुकानदार ने जब वजन तौलकर 117500 रुपये का बिल बनाया, भुगतान के लिए युवकों ने दुकानदार से उसका बारकोड देने को कहा, इस पर भुगतान का दिखावा कर युवकों ने कहा कि इस पर 2 हजार रुपये से ज्यादा पेमेंट नहीं होगा।

हम अपने पापा को बार कोड और खाते की जानकारी भेजकर पूरा भुगतान करा देते हैं, इसके बाद एक मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया, इसके बाद एनईएफटी का एक पेमेंट मैसेज दिखाकर कहा गया कि पेमेंट खाते में हो गया, दुकानदार को लगा कि पेमेंट हो चुका है, इसके बाद बिल और ज्वेलरी लेकर युवक मौके से लापता हो गए, थोड़ी देर बाद बैंक से मैसेज नहीं आने पर दुकान संचालक ने खाता चैक किया, जब कोई पेमेंट नहीं दिखा तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी लगी, जिसके बाद युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

 

कोटक महिन्द्रा का मैसेज बताकर ठगा

 

29 अप्रैल को नर्मदापुरम में ठगी करने से पहले दोनों ठगबाज युवक इटारसी के सराफा बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स पर पहुंचे। दुकान संचालक सुधीर गुप्ता ने बताया कि दोपहर करीब सवा तीन बजे दोनों युवक बाइक से उनकी दुकान आए, ग्राहक बनकर चैन दिखाने को कहा, दोनों ने काफी जेवर देखने के बाद करीब सवा तौला 12 ग्राम की एक चैन पसंद कर ली, इसका बिल राकेश दुबे नाम से बनाने काे कहा, अपने घर का पता 13-बी रेलवे कालोनी दर्ज कराया। एक युवक ने कहा कि वह जबलपुर में पढ़ता है।

 

गुप्ता ने कुल 88500 रुपये का बिल बनाकर दिया, इसके बाद एक युवक ने कहा कि उसके पिताजी ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, कोई बार कोड या नंबर दीजिए। गुप्ता ने एक नंबर देकर इस पर पेमेंट को कहा, जिसके बाद अपने पिता का बताकर युवक ने एक नंबर पर कॉल किया, थोड़ी देर बाद युवक ने एक स्क्रीन शॉट बताया, जिसमें यह राशि कोटक महिन्द्रा के बैंक खाते से रिसीव्ह होने की जानकारी दी, गुप्ता को लगा कि भुगतान हो गया है, जिस परीचित के नंबर पर उन्होंने पेमेंट कराया था, उसने कहा कि पेमेंट का मैसेज नहीं आया है।

लेकिन गुप्ता को लगा कि कई बार पेमेंट आने में देरी हो जाती है, इस तरह झांसा देकर दोनों युवक कीमती चैन लेकर दुकान से निकल गए। युवकों ने एक नंबर बताया था, वह लगातार बंद आ रहा है, एक अन्य नंबर छत्तीसगढ़ के भिलाई का है, वह भी बंद जा रहा है। दूसरे दिन तक जब पेमेंट नहीं आया, तब गुप्ता को अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा लगा, इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, दुकान में लगे कैमरों में दोनों युवकों के चेहरे आ गए हैं, जब यह वायरल हुए तो अन्य सराफा कारोबारियों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले भी यही युवक दो तीन दुकानों पर गए थे, लेकिन वे ठगी नहीं कर सके।

 

सावधानी की जरूरत

 

इससे पहले भी एटीएम लॉक होने, बैंक के नाम पर फर्जी कॉल कर ओटीपी मांगकर ठगी करने समेत अन्य माध्यमों से ठगी करने की कई घटनाएं हो चुकी है, साइबर सेल कुछ मामलों का पर्दाफाश कर सकी, जबकि कई आज भी अनसुलझे हैं। गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बाद अब अनजान ग्राहकों से डिजीटल पेमेंट लेकर काफी खतरनाक हो गया है, अब सभी दुकानदारों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     12 साल 8 महीने 21 दिन बाद जेल से बाहर आया आसाराम, दिखा पुराना तेवर     |     साध्वी हर्षा रिछारिया पर क्यों भड़के शंकराचार्य, बोले- महाकुंभ में चेहरे की सुंदरता मायने नहीं रखती, बल्कि…     |     ‘आशीर्वाद दो नेताजी…’ पहले पैर छुए, फिर ताबड़तोड़ घोंपे चाकू, किस बात से नाराज था आरोपी?     |     सबसे ‘सुंदर साध्वी’ के लाखों में हैं फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम की एक पोस्ट पर 80 हजार से ज्यादा आते हैं लाइक     |     Starbucks का अजीब फैसला, अब कॉफी नहीं भी पीएंगे तब भी देने पड़ेंगे पैसे     |     शेफाली वर्मा ने बनाए 414 रन, लगातार 5वीं बार हो जाता ये कमाल अगर कर देतीं ऐसा     |     फिल्म से कई अच्छे सीन तो…, ‘गेम चेंजर’ को बॉक्स ऑफिस पर मिले रिस्पॉन्स पर डायरेक्टर शंकर ने तोड़ी चुप्पी     |     सकट चौथ पर भगवान गणेश को क्यों लगाया जाता है तिलकुट का भोग?     |     अमेरिकी रक्षा मंत्री पद के उम्मीदवार पीट हेगसेथ पर आरोपों की बौछार, क्या हैं प्रमुख विवाद और अमेरिका की चुनौतियां?     |     40 की उम्र में कैटरीना कैफ की तरह दिखना चाहती हैं जवां? रोजाना फॉलो करें ये रूटीन     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें