छिंदवाड़ा में बिजली के लटकते तार की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत.. मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 2, 2024 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा के सेजवाड़ा में एक युवक को करंट लग गया। आपको बता दें कि युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक का नाम बसंत है। दरअसल ट्यूबवेल मशीन सेजवाड़ा गांव से निकल रही थी। इस दौरान बसंत मशीन पर चढ़कर बिजली के तारों को हटा रहा था और अचानक उसको इस दौरान करंट लग गया। तत्काल मौके पर मौजूद लोग उसको अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें रतलाम के बाजना में व्यापारी की कार में रखा पांच लाख रुपये से… Jan 18, 2025 दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की तलवार मारकर हत्या, गोली भी… Jan 18, 2025 छतरपुर में गवाही रोकने के लिए युवक को मार दी गई गोली, जांच… Jan 18, 2025 आपको बता दें कि सेजवाड़ा में बिजली के तार खंबे से नीचे लटक रहे हैं। ट्यूबवेल मशीन निकलने के दौरान इन तारों को बसंत मशीन पर चढ़कर लकड़ी के सहारे हटा रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.