खंडवा। पड़ोसी जिले खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर के बाद अब खंडवा भी अवैध हथियारों का गढ़ बन रहा है। हथियार चाहे दूसरे जिलों में बन रहे हो लेकिन खंडवा में सप्लायरों की संख्या बढ़ रही है। खंडवा के सप्लायर दूसरे जिलों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लगे हैं जिससे खंडवा में भी अवैध हथियारों की संख्या बढ़ रही है।
लोकसभा की अचार संहिता में खंडवा पुलिस आए दिन आए दिन अवैध हथियारों के साथ आरोपितों को गिरफ्तार कर रही है। नए मामले में खंडवा के एक सप्लायर को खरगोन की बिस्टान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 37 अवैध फायर आर्म्स व एक बाइक जब्त की गई है।
जब्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं हथियारों की डिलीवरी देने के बाद सिकलीगर मौके से फरार हो गया। सप्लायर के बताए अनुयसार सगिलीगर के घर पुलिस ने दबिश दी। जिसमें अवैध फायर आर्म्स बनाने की सामग्री भी जब्त की गई।
बिस्टान थाना प्रभारी अनिल बामनिया के अनुसार 29 अप्रैल को थाना बिस्टान पर मुखबिर सूचना मिली कि 30 अप्रैल को तड़के सुबह 5-6 बजे के आसपास इंद्रावती नदी के पुल पर ग्राम गारी रोड पर अवैध हथियारों की खरीद-फ़रोख़्त होने वाली है। इस पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
इंद्रावती नदी के पुल पर ग्राम गारी रोड पर झाड़ियों की आड़ लेकर छुपकर आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी गई। थोड़ी देर बार हुलिये अनुसार एक व्यक्ति ग्राम देवला तरफ से आता दिखाई दिया। उसने अपनी बाइक पुल के किनारे रोक कर इंतजार करने लगा थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए ग्राम गारी तरफ से वहां खड़े व्यक्ति के पास आया व उससे बातचित करने लगा।
झाड़ियों का फायदा उठाकर भागा सिकलीगर
मौका देख टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ा व एक व्यक्ति झाड़ियों का फायदा उठा कर भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विश्वास पुत्र दिलीप सोनी निवासी पड़ावा थाना मोघट जिला खंडवा बताया। मौके से भागे व्यक्ति का नाम प्यारसिंह सिगलीगर निवासी ग्राम गारी का होना बताया। विश्वास के पास रखे झोले की तलाशी लेने पर उसमे से 14 देशी कट्टे व 23 देशी पिस्टल मिली। लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर नहीं होना बताया।पुलिस ने आरोपित प्यारसिंह के घर सर्चिंग की। जिसमें टपरी में से अवैध फायर आर्म्स बनाने की सामग्री व संसाधन मिले।जिसे विधिवत जब्त किया गया।
25 को सौदा हुआ, 30 को हथियार लेने गया था
थाना प्रभारी बामनिया के अनुसार आरोपित विश्वास सोनी कुछ समय ही पांच साल बाद हरदा जेल से छूटा था।25 तारीख को सिगलीकर के पास आया। सिकलीगर ने उसे कहा कि अभी माल तैयार नहीं है और 30 अप्रैल तक सप्लाय करने की बात की थी। 30 को हथियारों की खरीद-फरोख्त करते उसे रंगे हाथों पकड़ा। टीआई बामनिया के अनुसार आरोपित विश्वास ने जेल से छूटते ही अवैध हथियारों का धंधा फिर से शुरू कर दिया और अपनी जान पहचान के लोगों को अवैध हथियार सस्ते दामों में खरीद कर मंहगे सप्लाय करता था।
ये है…खंडवा के सप्लायर का रिकार्ड
थाना, अपराध क्र., धारा
मोघटरोड, 02/00, 457, 380 भादवि
मोघटरोड, 75/03, 379 भादवि
मोघटरोड, 450/04, 393 भादवि
मोघटरोड़, 473/04, 294, 506 भादवि
बड़वाह, 178/05, 379 भादवि
कोतवाली, 477/07, 224 भादवि
मोघटरोड, 513/12, 294, 323, 506, 34 भादवि
मोघटरोड, 155/18, 394 भादवि
राजेंद्र नगर इंदौर, 392/18, 394, 395 भादवि
राजेंद्र नगर इंदौर, 473/18, 399, 402 भादवि
बड़वाह, 552/18, 394, 397, 120 बी भादवि
छीपावड़ जिला हरदा, 43/19, 25,27 आर्म्स एक्ट 41(1-4) जाफ़ौ
होशंगाबाद कोतवाली, 02/19, 379 भादवि
इन्वोलमेंट है तो खरगोन पुलिस से मांगेगे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.