तपती धूप में दूल्हा-दुल्हन निकले तो बाइक पर थे, पहुंचे फॉर्च्यूनर से…जयवर्धन ने स्वयं खोला गेट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 1, 2024 गुना जिले के राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह का वीडियो सामने आया है। वह जनसंपर्क के दौरान सड़क से अपनी फॉर्च्यूनर कार में बैठकर लौट रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक नवदंपति तेज धूप में बाइक से जा रहे हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और दंपति को रोका और कार में बैठाकर घर छुड़वाया, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। बताया जा रहा हैं, नवल धाकड़ नवविवाहिता पत्नी को साथ लेकर पूजा-पाठ करने गया था। भीषण गर्मी में दंपति को जाते देखकर जयवर्धन ने स्वयं की गाड़ी पेश कर दी। यह भी पढ़ें इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 युवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वामी विवेकानंद… Jan 12, 2025 उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस… Jan 12, 2025 जब दूल्हा-दुल्हन को महंगी फॉर्च्यूनर कार से उतरते हुए परिजनों ने देखा तो वे हैरान रह गए। बाद में विधायक ने खुद नवदंपति के लिए कार का गेट खोला और दुल्हन को अपनी बहन बताया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.