‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली बीजेपी में हुईं शामिल, बोलीं- ‘विकास के महायज्ञ में मुझे भी हिस्सा लेना चाहिए’ मनोरंजन By Nayan Datt On May 1, 2024 छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ घर-घर में देखा जाता है. इस सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं. लेकिन इसी बीच अनुपमा फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, रुपाली गांगुली बीजेपी में शामिल हो गई हैं. यह भी पढ़ें सलमान खान नहीं, इस सुपरस्टार ने शुरू किया था शर्ट उतारने का… Jan 11, 2025 शाहरुख-सलमान के साथ काम कर चुके टीकू तलसानिया को आया हार्ट… Jan 11, 2025 जब बिल्ली के साथ सो गईं हानिया आमिर… बोलीं- ‘बहुत हो गईं… Jan 10, 2025 रुपाली गांगुली ने दिल्ली हेडक्वार्टर में बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा : जब मैंने विकास के इस महायज्ञ को देखा, तो मुझे लगा कि मझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मुझे आप सभी के आशीर्वाद और साथ की जरूरत है. जो भी मैं करूं वो सब सही हो और अच्छा भी हो. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.