पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस डूबता जहाज है, ना दिशा है ना दृष्टि है’
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है कि मोदी जी 2047 की सोच रहे हैं, मोदी जी की गारंटी,गारंटी पूरी होने की गारंटी है। कांग्रेस डूबता जहाज है, ना दिशा है ना दृष्टि है। इतना हीं नहीं उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि सेनापति दिग्भ्रमित है। सैनिक गायब है सेनापति सेना छोड़ रहे हैं। अबकी बार 400 पार, जनता की उद्घोषणा है। धारा 370 समाप्त करके जो काम BJP ने किया है अकेले 370 भाजपा जीतेगी।
इसके साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि NDA 400 पार जाएगा। राहुल गांधी ऐसे कप्तान है,उन्हें पता ही नहीं कब क्या करना चाहिए। जब चुनाव की तैयारी करनी है तो वो यात्रा करते हैं। चुनाव हार जाएंगे तो EVM-EVM चिलायेंगे। कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। राज्यसभा से बैकडोर एंट्री की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.