लोकसभा चुनाव भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेंगे, CM चंपई ने कहा- सभी सीटों पर जीतेगा गठबंधन देश By Nayan Datt On Mar 17, 2024 कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पूरी तरह से तैयार है। सीएम चंपई ने कहा कि सभी सीटों पर गठबंधन जीतेगा। यह भी पढ़ें जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने… Jan 10, 2025 जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है…… Jan 9, 2025 अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला… Jan 9, 2025 हेमंत सोरेन के दुमका से चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में हम लोगों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। 1-2 दिन में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के झारखंड दौरे पर सीएम ने कहा कि जिसके मन में भय होता है वह निकलकर सामने आ जाता है और यही राजनाथ सिंह के साथ भी हुआ। राहुल की रैली में शामिल होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम कल बताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हमारा परिवार नाम से एक गीत लॉन्च किया है, इस पर चंपई सोरेन ने कहा कि देश में अलग-अलग भाषा और संस्कृति है, उसे छुपाने के लिए इस तरह की बात की जा रही है, जो लोगों के समझ से परे है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.