गोवा में ट्रक घाटी में गिरा, पांच बच्चों समेत 13 लोग जख्मी देश By Nayan Datt On Mar 17, 2024 दक्षिण गोवा जिले में एक ट्रक के घाटी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच बच्चों समेत 13 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हादसा शनिवार रात को क्यूपेम नगर में हुआ। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और समाज कल्याण मंत्री सुभाष पी. देसाई चुनाव प्रचार के बाद इसी मार्ग से गुजर रहे थे और वे भी स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में शामिल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और ट्रक घाटी में जा गिरा। उन्होंने बताया कि पीड़ित गाड़ी के अंदर फंस गए। अधिकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनमें पांच बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। यह भी पढ़ें जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने… Jan 10, 2025 जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है…… Jan 9, 2025 अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला… Jan 9, 2025 वहां से गुजर रहे मुख्यमंत्री सावंत भी पुलिस, अग्निशमन एवं आपात सेवा के कर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में शामिल हुए। पुलिस ने बताया कि घायलों को ट्रक से निकाल कर पणजी के पास गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.