शराब नीति मामले में जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 9वां समन किया जारी दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Mar 17, 2024 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। आम आदमी पार्टी (आप) के 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक को मध्य दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि नौवां समन जारी किया गया है ताकि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा सके। मुख्यमंत्री ने इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है। यह भी पढ़ें नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर… Jan 9, 2025 कोहरे ने थामे ट्रेनों के पहिए… दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की… Jan 9, 2025 दिल्ली में BJP को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के कई संत AAP में… Jan 8, 2025 दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में पिछले आठ समन में से छह की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर दो शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी। एजेंसी ने इस मामले में दो दिन पहले बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार किया था। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.