ठंड लगी तो ट्रेन के अंदर ही जला ली अंगीठी, देखें वीडियो उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jan 18, 2024 उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है । एक ट्रेन में यात्रा कर रहे किसान नेताओं ने इतनी ठंड से परेशान होकर एसी कोच में ही अंगीठी जला दी। इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाकर रेल मंत्री को भी भेज दिया। रेल मंत्री के आदेश पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हड़कंप मचा और तुरंत डिप्टी सीडीएम, जीआरपी, और आरपीएफ पुलिस बल ने प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ट्रेन रोककर चेकिंग की शुरुआत की। यह भी पढ़ें अलीगढ़: ये मकान बिकाऊ है… प्रधान की दबंगई से परेशान वैश्य… Jan 8, 2025 संभल मस्जिद मामला: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिला कोर्ट में चल… Jan 8, 2025 बरेली कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, दूसरा समन जारी, अब… Jan 8, 2025 रेल अधिकारियों के अनुसार, संगम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशाल पाल आर्या और गौरव आर्या टिकैत अपने 100 से अधिक समर्थकों के साथ यात्रा कर रहे थे। ठंड लगने पर किसी ने अंगीठी जला ली, जिसके बाद जांच के दौरान किसान नेताओं को आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दी गई।सीटीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन रेल मंत्री के आदेश पर कार्रवाई की गई और ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ा दिया गया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.