ईडी ने BRS नेता के कविता को पूछताछ के लिए कल बुलाया, दिल्ली शराब नीति से जुड़ा है मामला

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता को नये दौर की पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 45 वर्षीय बेटी कविता को मंगलवार को दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हों और उन्होंने एक ईमेल के माध्यम से जांच अधिकारी को अपना निर्णय बता दिया है।

कविता के वकील नितेश राणा ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश है जिसमें कहा गया है कि ईडी इस मामले में के. कविता को तलब नहीं कर सकती।” ईडी सूत्रों ने कहा कि बीआरएस नेता को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट से अस्थायी राहत मिली थी जो अब मान्य नहीं है। इस मामले में पिछले साल कविता से तीन बार पूछताछ की गई है और केंद्रीय एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान भी दर्ज किया था।

बीआरएस की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता ने अतीत में कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी का “उपयोग” कर रही है क्योंकि भाजपा तेलंगाना में “पिछले दरवाजे से प्रवेश” हासिल नहीं कर सकती।

केजरीवाल को जारी किया चौथा नोटिस
ईडी ने मामले के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है और 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है। पिछली बार जब कविता ईडी के सामने पेश हुई थीं, तो समझा जाता है कि उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी और मामले के आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया था, जिनके कथित तौर पर उनके (कविता) साथ करीबी संबंध हैं।

ईडी ने कहा था कि पिल्लई ने कविता और अन्य से जुड़े एक कथित शराब कार्टेल “साउथ ग्रुप” का प्रतिनिधित्व किया था, जिसने 2020-21 के लिए अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

ईडी के अनुसार, “साउथ ग्रुप” में सरत रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के पूर्व प्रवर्तक), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (आंध्र प्रदेश में ओंगोल लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा, कविता और अन्य शामिल हैं। ईडी ने पिल्लई के हिरासत कागजात में यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मामले में कविता के “बेनामी निवेश का प्रतिनिधित्व किया।” इस मामले में कविता से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ की थी। धनशोधन का ईडी मामला सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     गुड्डू मुस्लिम देश छोड़कर दुबई भागा, कोलकाता एयरपोर्ट पर कैसे जवानों को चकमा दिया? अतीक अहमद का था खास गुर्गा     |     4 राज्यों में 11 कॉलेज… 300 छात्रों को बांटीं फर्जी डी फार्मा की डिग्रियां, करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की कहानी     |     सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर ने घटना के बाद क्यों खरीदा हेडफोन? सामने आई वजह     |     CT के लिए टीम इंडिया पर मंथन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?     |     ‘तारक मेहता’ वालों ने रीक्रिएट किया 24 साल पुरानी गदर का ये सीन, चंपक चाचा को देख याद आए सनी देओल     |     2024 में इस म्यूचुअल फंड पर टूटे निवेशक, एक साल में 122 नई स्कीम हुई लॉन्च     |     Meta को CCI ने दिया अल्टीमेटम, क्या WhatsApp इंडिया में बंद कर देगी अपने कुछ फीचर्स?     |     माघ गुप्त नवरात्रि से बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, जानें किस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना     |     काम कुछ नहीं सिर्फ घूमना…बुजुर्गों के लिए ‘स्वर्ग’ से कम नहीं है ये देश     |     सर्दियों में घुटनों का दर्द नहीं करेगा परेशान, रोजाना करें ये 3 वर्कआउट     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें