भिंड। शहर से लगी हुई बाराकलां पंचायत में एक बुजुर्ग महिला को मृत बताकर वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई। मामला सामने आने के बाद पंचायत के सचिव ने बुजुर्ग महिला को दूसरा बैंक खाता खुलवाने की सलाह दे दी। पिछले डेढ़ साल से पेंशन शुरू कराने की उम्मीद में बुजुर्ग दंपत्ती शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
वृद्धा को कागज में किया मृत घोषित
83 वर्षीय शिव नारायण ओझा निवासी बाराकलां ने बताया कि फरवरी 2022 से उनकी 75 वर्षीय पत्नी लोंगश्री के बैंक खाते में वृद्धावस्था पेंशन के रुपये आने बंद हो गए। मैंने इसकी शिकायत तत्कालीन सचिव से की। लेकिन सचिव पहले तो एक-दो महीने मुझे तरह-तरह की बातें करके घुमाता रहा। जब मैंने 181 पर इसकी शिकायत की तो पता चला कि दस्तावेजों में मेरी पत्नी को पंचायत सचिव के द्वारा मृत बताया गया है, इसलिए पेंशन बंद हुई है।
डेढ़ साल से भटक रहे वृद्ध
इसके बाद सचिव ने मुझे नया बैंक खाता खुलवाने की बात कही। इसके बाद मैंने मार्च 2023 में पत्नी के नाम से नया बैंक खाता भी खुलवा लिया। लेकिन इसके बाद पंचायत सचिव को पंचायत से हटा दिया गया। पिछले डेढ़ साल से मैं और मेरी पत्नी पेंशन शुरू कराए जाने को लेकर जनसुनवाई से लेकर सरकारी कार्यालयों में चक्कर काट रहे हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.