गोहद। गोहद थाना क्षेत्र के पिपरसाना गांव में घर की कच्ची दीवार ढहने से मलबे में दो मासूम दब गए। हादसे के बाद मलबा हटाकर मासूमों को बाहर निकालकर आनन-फानन में गोहद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने चार साल के बच्चे की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डेढ़ साल के बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया है।
32 वर्षीय राजवीर पुत्र श्रीकृष्ण कडेरे निवासी पिपरसाना ने पुलिस को बताया कि 16 सिंबर की दोपहर 3.30 बजे का समय होगा। चार वर्षीय भतीजा विनय और डेढ़ वर्षीय छोटू घर में बनी कच्ची दीवार के बगल में बिछी खटिया पर खेल रहे थे। घर के बगल में बारिश का पानी भरा हुआ होने की वजह से अचानक से कच्ची दीवार ढह गई। इस वजह से दीवार के मलबे में मेरे दोनों भतीजे दब गए।
गंभीर घायल को ग्वालियर किया रेफर
हादसे के बाद विनय और छोटू को इलाज के लिए गोहद अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.