उमरिया में 3 माह में पांच बाघों की मौत, वन विभाग कर रहा जांच मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 17, 2023 उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मानपुर परिक्षेत्र के ग्राम पटेहरा के पास शुक्रवार रात एक नाले में बाघ का कई दिन पुराना शव रेत में दबा मिला है। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघ की मौत की वजह क्या है। बांधवगढ़ में पिछले तीन माह में पांच बाघों की मौत हो चुकी है। मानपुर रेंज में ही चार बाघों की जान गई है। 2023 के साढ़े आठ माह में बांधवगढ़ में 10 बाघ मर चुके हैं। मानपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि तेलियाडांड स्थित जंगल के नाले में देर रात गश्ती दल को बाघ का शव दिखा था। इसकी जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों को दी। पार्क की टीम में शामिल डाग स्क्वाड ने आसपास का निरीक्षण किया। हालांकि, अभी वन विभाग ने किसी भी तरह की कोई संदिग्ध स्थिति मिलने की जानकारी नहीं दी है। यह भी पढ़ें अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों… Jan 11, 2025 जीतू यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से गदगद हुए कमलेश कालरा,… Jan 11, 2025 तीन माह में मारे गए बाघ 16 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट में ग्राम मढ़उ के पास घायल बाघिन की इलाज के दौरान मौत हो गई। 21 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट आरएफ 363 में बाघ का एक सप्ताह पुराना शव पाया गया। नौ अगस्त को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहटा बीट में बाघिन का कई दिन पुराना शव मिला। 27 अगस्त को मानपुर बफर रेंज के बीट पटेहरा के पीएफ क्रमांक 641 में चार वर्षीय बाघ का शव पाया गया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.