भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र में मैदा मिल के पीछे पेड़ पर एक ही दु्पट्टे से फांसी लगाकर युवक-युवती ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उनकी पहचान प्रेमी युगल के रूप में की है। वह नरसिंहपुर जिले के पास एक गांव के रहने वाले थे और तीन पहले घर से लापता हो गए थे। दोनों एक ही जाति और एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। युवती के हाथ में मेंहदी और मांग में सिंदूर लगा हुआ था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस शुरुआती जांच में मान रही है कि दोनों ने शादी के बाद यह कदम उठाया। उन्होंने शुक्रवार को दिन के समय ही फांसी लगा ली थी, लेकिन बारिश के कारण दिन में नजर नहीं पड़ी थी। रात करीब 11 बजे एमपी नगर पुलिस को मैदा मिल इलाके में रहने वाले जुबेर कुरैशी ने इसकी सूचना दी थी।
आधार कार्ड से हुई पहचान
एमपीनगर थाने के एएसआइ केपी सिंह ने बताया कि घटनास्थल से युवती का बैग मिला था। उसमें युवती का आधार कार्ड था। उससे एमपीनगर पुलिस ने नरसिंहपुर पुलिस ने संपर्क किया और युवती की पहचान धर्मवती लोधी (21) और युवक की पहचान देवेंद्र लोधी (20) रूप में हुई। दोनों ग्राम पिपरिया थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के रहने वाले थे। पुलिस सूचना पर मृतकों के स्वजन भोपाल पहुंच गए और पुलिस को बताया कि लड़की 13 सितंबर की रात बिना बताए घर से निकली थी। तभी से युवती लापता थी। इसके बाद से ही दोनों के मोबाइल नंबर बंद थे। पुलिस घटनास्थल से उनके मोबाइल बरामद नहीं हुए हैं। दोनों के स्वजनों में से किसी ने इस मामले की रिपोर्ट स्थानीय थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में नहीं कराई गई है। दोनों के स्वजन खेती किसानी से जुड़े हैं।
रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर आकर लगा ली फांसी
एएसआइ केपी सिंह ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि दोनों एक ही जाति के थे और गांव में घर आसपास ही हैं। दोनों नरसिंहपुर से आकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन उतरें होंगे और पटरी के सहारे सहारे आगे आकर स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर आकर यह कदम उठाया। उनके पास से ट्रेन का टिकट तो नहीं मिला, पानी की एक बोतल जरूर मिली है।
आनर किलिंग जैसी कोई बात नहीं, खुदकुशी मानकर चल रही पुलिस
एसीपी एमपीनगर अक्षत चौधरी ने बताया कि मृतका धर्मवती ने हायर सेकंडरी के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। देवेंद्र पिछले तीन महीने से इंदौर में रहकर गार्ड की नौकरी कर रहा था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। बाद में उनको बयान के लिए बुलाया है। शुरुआती जांच में आनर किलिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है, अभी फांसी लगाकर खुदकुशी का मामला लग रहा है। बाकी पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.