नरसिंहपुर : नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा आने के एक दिन पूर्व शनिवार रात्रि 11 बजे नगर पालिका परिषद के भाजपा अध्यक्ष की जनता ने पिटाई कर दी। नपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कुछ युवाओं से गाली गलोच करते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नपाध्यक्ष लोगों से धक्कामुक्की भी करते दिखे जिसके बाद पानी सिर से ऊपर जाने पर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। यह विवाद खड़े ट्रक से उनके वाहन में आई खरोंच के बाद उठा। जहां नपाध्यक्ष पर बार-बार मना करने पर भी लोगों से विवाद और गाली गलौज का आरोप है। जानकारी के अनुसार जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने के कार्य में लगे तेंदूखेड़ा के नपा अध्यक्ष पर शराब के नशे में लोगों को शराब व पैसों के लोभ देकर भीड़ जुटाने का भी आरोप लग रहा है।
कार में स्क्रैच आ गया और साइड मिरर टूट गया, इससे नपाध्यक्ष ने आपा खो दिया
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से नपाध्यक्ष अपने वाहन से गुजर रहे थे। इस दौरान राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक जिससे कुछ सामान उतर जा रहा था उसे ट्रक से नपा अध्यक्ष की कार हल्की सी छुल गई। इससे कार में स्क्रैच आ गया और साइड मिरर टूट गया। इससे नपाध्यक्ष ने आपा खो दिया और ट्रक चालक, परिचालक सहित जिस व्यक्ति के यहां यह ट्रक खड़ा था उसे उसके परिवार और महिलाओं के सामने गाली गलौज की।
भरपाई की बात की गई, लेकिन धक्का मुक्की पर उतारू हो गए
पहले मानने और नुकसान की भरपाई करने की भी बात की गई, लेकिन वे धक्का मुक्की पर उतारू हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने समर्थकों को भी बुला लिया था। इसके बाद उनकी जनता ने पिटाई कर दी। पिटाई का यह विद्या तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बड़ी तेजी से फैला। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.