क्षेत्र में टाइफाइड का कहर , अस्पताल में मरीजों की भीड़ देश By Nayan Datt On Sep 17, 2023 बिर्रा । क्षेत्र में मलेरिया के बाद अब टाइफाइड के मामले बढ़ ते जा रहे हैं। गांव में लंबे समय तक बुखार ठीक नहीं होने पर मरीजों की जांच कराने पर टाइफाइड के मामले सामने आ रहे है।कुछ दिनों पहले क्षेत्र में मलेरिया के मामले सामने आ रहे थे बाद टाइफाइड फैल रहा है बिर्रा अस्पताल में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी में आने वाले करीब 40 फीसदी मरीज लंबे समय तक बुखार नहीं छोड़ने से पीड़ित हैं। चिकित्सक जब ऐसे मरीजों की जांच कर रहे हैं तो टाइफाइड का असर देखा जा रहा है। इसमें युवा, बुजुर्ग और बड़े भी शामिल है। लगभग हर घर में हैएक न एक सदस्य बीमार है। जिसमें से कई लोगों को पांच – सात दिनों तक बुखार नहीं उतर रहा है। जांच में मरीज टाइफाइड से ग्रस्त मिल रहे हैं। टाइफाइड का लक्षण यह भी पढ़ें विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का… Jan 10, 2025 गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को… Jan 10, 2025 मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, पुणे कोर्ट से… Jan 10, 2025 बुखार का खतम ना होना या बार बार बुखार का आना, ठंड लगना , भूख कम लगना, पेट व सिर में दर्द, दस्त या कब्ज की शिकायत, मांस पेशियों में दर्द की शिकारूत टाइफाइड का लक्षण है। रोकथाम के उपाय टाइफाइड की रोकथाम के लिए हमेशा गरम खाना व गरम पानी ही पीए, ठंडे चीजों से दूर रहे , भोजन तैयार करने और खाने के लिए उपयोग की जाने वाली सतहों और बर्तनों को उपयोग से पहले और बाद में धोएं, अनुपचारित पानी न पीये या अनुपचारित पानी से बना खाना न खायें, बीमार हैं तो दूसरों के लिए भोजन न बनाएं, खाना बनाने या खाने से पहले और बाद में तथा बाथरूम जाने के बाद अपने हाथ को साबुन सेअच्छे से साफ करें। ”” आसपास क्षेत्र में टाइफाइड फैला है। यह बीमारी दूषित पानी पीने से होती है। ऐसी स्थिति में पानी उबाल कर पीयें। किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर नजदीक के अस्पताल में इलाज कराएं। अजमंबर सिंह सिसोदिया बीएमओ, बम्हनीडीह Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.