इंदौर। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तुवर दाल में उपभोक्ता पूछताछ धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है, जबकि मंडियां बंद होने के कारण तुवर की आवक नहीं के बराबर है। इधर, मिलों में तुवर दाल का स्टाक भी घटने लगा है। अगले सप्ताह अगर मंडियों की हड़ताल खत्म होती है? तो तुवर में मिलों की डिमांड भरपूर रहने वाली है, जिससे तुवर की कीमतों में और तेजी की उम्मीद है।
व्यापारियों का कहना है कि तुवर के साथ ही उड़द में रेडी स्टाक की कमी पिछले कुछ सप्ताह से दिखाई दे रही है। रेडी स्टाक की कमी के कारण तुवर और उड़द में सितंबर की डिलीवरी काफी बड़ी संख्या में बाकी है, जिससे उड़द और तुवर बाजार को सपोर्ट मिलने की संभावना है। रेडी में बर्मा उड़द और तुवर में ग्राहकी अच्छी है, लेकिन कमजोर स्टाक से बिकवाल कम है। हालांकि अक्टूबर के लिए अच्छे काम हो रहे हैं।
जानकारों के अनुसार, सितंबर में बर्मा से उम्मीद से कम उड़द और तुवर का आयात होने का अनुमान है। उड़द और तुवर के भाव ऊंचे होने के कारण सिर्फ कुछ बड़े आयातक ही खरीदी में सक्रिय है। बर्मा में तुवर का सीमित स्टाक होने से शार्ट टर्म के लिए बड़ी बिकवाली नहीं रहने की उम्मीद है। उड़द में भी बिकवाल कम हैं। ऐसे में सरकार की तमाम कोशिशें भी तुवर और उड़द की कीमतों में लंबी मंदी की स्थिति नहीं ला पाएगी।
दालों के दाम – चना दाल 8300-8400, मीडियम 8500-8600, बेस्ट 8700-8800, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, मूंग मोगर 11500-11600, बेस्ट 11800-11900, तुवर दाल 13500-13600, मीडियम 14400-14500, बेस्ट 15000-15100, ए. बेस्ट 16000-16200, ब्रांडेड तुवर दाल 16500, उड़द दाल 10500-10600, बेस्ट 10700-10800, उड़द मोगर 11200-11300, बेस्ट 11400-11500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.