उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन पर आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया, नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर ध्वजारोहण के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघावाल और वी. मुरलीधरन के अलावा राज्यसभा और लोकसभा में अलग-अलग दलों के नेता भी मौजूद थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए, वह फिलहाल कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद में हैं, नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ध्वजारोहण किया, यह खास आयोजन संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले हुआ, क्योंकि इसी सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में स्थानांतरित होगी, संसद के विशेष सत्र से पहले आज शाम साढ़े चार बजे सर्वदलीय बैठक भी आयोजित होगी, इस बैठक के जरिए विशेष सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर आपसी सहमति बनाने की कोशिश होगी, कल से संसद का पांच दिवसीय संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसके पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम हुआ, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन एक समारोह आयोजित कर किया था, लेकिन अभी तक नए संसद भवन में कोई भी अधिवेशन नहीं हुआ है, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम में सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं के शामिल होने के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे इस समारोह में शामिल नहीं हुए, खरगे ने कहा था कि उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देर से दिया गया है, एक दिन पहले शनिवार को मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को खत लिखा था, खरगे ने कहा था कि उन्हें आमंत्रण पत्र 15 सितंबर की शाम को मिला है, वह 16-17 सितंबर को हैदराबाद में हो रही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में रहेंगे और रविवार देर रात वह दिल्ली लौटेंगे, ऐसी स्थिति में उनके लिए कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं पाएगा, संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, आज संसद भवन में सर्वदलीय बैठक है, इस बैठक में संसद में होने वाले कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी और सरकार विपक्षी पार्टियों से सहयोग की अपील करेगी, इस बीच नए संसद भवन में कैबिनेट मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन हो गया है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव और स्मृति ईरानी आदि के कमरे आवंटित कर दिए गए हैं, उल्लेखनीय कि पुराने संसद भवन में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के कमरे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित थे, लेकिन नए संसद भवन में फर्स्ट फ्लोर पर उनके कमरे या कार्यालय आवंटित किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग     |     वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट     |     ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट     |     कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?     |     जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला     |     भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर     |     गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा     |     बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड     |     अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला स्टे; हाइकोर्ट को दिया ये निर्देश     |     बिहार: चुनावी साल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मुद्दों पर हो सकता है मंथन     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें