रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर के पास छात्रों ने किया प्रदर्शन बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश ।पुलिस ने किया लाठी चार्ज ,जमकर इस्तेमाल किया आंसू गैस के गोले। वाटर कैनन का इस्तेमाल, कुछ छात्रों को पुलिस पकड़ कर ले गई। पुलिस लाइन, बाकी को लाठी चार्ज करके तीतर बीतर कर दिया रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर में आज जमकर हुआ हंगामा। छात्र एकत्र हुए रीवा के विवेकानंद पार्क में।वहां से रैली की शक्ल में पहुंच गए रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर । एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने जमकर किया हंगामा। छात्र नई शिक्षा नीति का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना था ,पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले की अभी तक जांच नहीं हुई। यह सरकार छात्रों का दामन करना चाहती है ।उनको दबाना चाहती है।सरकार कितना भी दमन कर ले छात्र दबाने वाले नहीं है। 2023 के चुनाव में छात्र इसका बदला लेंगे। रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर के पास आज पूरी दोपहर जम कर हंगामा हुआ गहमा गहमीका माहौल रहा।एक तरफ पुलिस दूसरे तरफ छात्र ।पुलिस छात्रों को पीछे धकेलना की कोशिश कर रही थी।वहीं दूसरी और छात्र मानने के लिए तैयार नहीं थे।नतीजे के रूप में लाठी चार्ज आंसू गैस के गोले वाटर कैनन पुलिस जो कर सकती थी, उसने वह सब किया।अंत में पुलिस छात्रों को पकड़ कर पुलिस लाइन ले गई. बाकी बचे छात्रों को हल्का बल प्रयोग करके वहां से नौ दो ग्यारह कर दिया ।
जिस तरीके से कलेक्ट्रेट परिसर के पास हंगामा हुआ। इस तरीके का नजारा रीवा शहर ने काफी लंबे अरसे बाद देखा।एनएसयूआई के छात्र अपने प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं दूसरी और एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने पुलिस की ओर से कमान संभाल रखी थी। आज सुबह से ही छात्र एकत्र होने लगे थे विवेकानंद पार्क में इस प्रदर्शन की तैयारी छात्र काफी अरसे से कर रहे थे प्रशासन को भी इस बात की जानकारी थी जिसके चलते प्रशासन ने भी इंतजाम करके रखे थे।