हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हाईलेवल मीटिंग, इस नेता ने राहुल और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कही बड़ी बात, यहां जाने देश By Nayan Datt On Sep 16, 2023 हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक आज से शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह बैठक दो दिनों तक चलेगी विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA के एक नया रूप देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में विधानसभा चुनावों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। यह भी पढ़ें जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है…… Jan 9, 2025 अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला… Jan 9, 2025 RG Kar रेप एंव मर्डर मामले की सुनवाई पूरी, 18 जनवरी को… Jan 9, 2025 तो इसी दौरान मीडिया से चर्चा कर कांग्रेस सांसद पी.चिदंबरम ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्यों ने अनुरोध किया है कि हमें पूर्व से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा 2 निकालनी चाहिए। वह मामला विचाराधीन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक पर जानकारी देते हुए कहा कि CWC एक ड्राफ्ट प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है। हम देश की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों में विभाजित किया जा सकता है जो अपने देश के लिए एक बड़ी चुनौती है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.